Aglaonema snow dream

 Chinese Evergreen Plants



सामान्य नाम -:  Aglaonema snow dream

Botanical Name -: Aglaonema species 

Kingdom -: Plantae

Order -: Alismatales

Family -: Araceae

Other Common Names -: Aglaonema snow dream, एग्लोनेमा, Chinese Evergreen Plant , etc.


सामान्य जानकारी -: यह सदाबहार बारहमासी पेड़ है जो घर के अंदर रखा जाने वाला पौधा है।  यह पौधा देखने मे बड़ा अच्छा लगता है और सजाने के भी काम आता है । यह पौधा खासकर चीन, भारत, इंडोनेसिया जैसे देश मे पाया जाता है । इसको आम तौर पर लोग ‘चाइनीज एवरग्रीन’ के नाम से भी जाना जाता है । इसका जीवनकाल लगभग 5-6 साल का होता है । यह प्रदुषण को कम करने मे भी मददगार है । नासा ने भी माना है की यह पौधा घर के वातावरण के साथ हवा को शुद्ध करता है ।

उपयोग और फायदे -: 1) वायु शुद्धिकरण,

2) कम रखरखाव की आवश्यकता,

3) भिन्न-भिन्न प्रकाश स्थितियों को सहन करने में सक्षम,

4) घरों को सजाने में,

5) पौधों का संवर्धन करना आसान,

6) एलर्जी को कम करने में मदद कर सकता है,

7) मानसिक तनाव कम करता है,

8) हमारे कार्य क्षमता को बढ़ाता हैं।


Creator - Sourabh Manjhi ( B.Sc. 3rd Year )

Comments